Bal Path Sanchalan : संभल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से बाल पथ संचालन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बाल स्वयंसेवकों ने अनुशासित ढंग से सहभागिता की। पथ संचालन की शुरुआत सराय स्थित विक्रम बैंकट हॉल (विक्रम पैलेस) से हुई, जहां सबसे पहले एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में संघ पदाधिकारियों ने बाल स्वयंसेवकों को संगठन, अनुशासन और संस्कारों का महत्व बताया। सभा के उपरांत बाल पथ संचालन निकाला गया।
यह पथ संचालन विक्रम बैंकट हॉल से शुरू होकर चौधरी चरण सिंह पार्क, शंकर कॉलेज चौराहा, यशोदा चौराहा होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने पथ संचालन को देखा और बच्चों के अनुशासन व एकरूपता की सराहना उनके ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया। पूरे आयोजन के दौरान बाल स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में कदमताल करते नजर आए।

पथ संचालन की विशेष आकर्षण गणेश धारी रूप में सजे बालक रहे, जिन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। गणेश रूप में बच्चों की प्रस्तुति ने आयोजन को सांस्कृतिक रंग भी दिया। ढोल-नगाड़ों की गूंज और स्वयंसेवकों के घोष के साथ नगर का माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा। बाल पथ संचालन का समापन पुणे निजी बैंकट हॉल में हुआ।
यहां समापन सत्र में स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ पदाधिकारियों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और अनुशासन की भावना विकसित होती है। उन्होंने अभिभावकों से भी बच्चों को संस्कारवान बनाने में सहयोग की अपील की। आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।










