Salman Khan Birthday Bash: सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर पनवेल फार्म हाउस में सितारों की महफिल, राजनीति से खेल जगत तक पहुंचे दिग्गज

Salman Khan Birthday Bash: सलमान खान के 60वें बर्थडे पर पनवेल में ग्रैंड सेलिब्रेशन, रजत शर्मा से धोनी तक शामिल

Salman Khan Birthday Bash: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने जैसे ही जिंदगी के 60 साल पूरे किए, वैसे ही जश्न भी शाही अंदाज में देखने को मिला। देर रात नवी मुंबई (Navi Mumbai) के पनवेल (Panvel) स्थित फार्म हाउस पर एक ग्रैंड सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ, जहां फिल्मी सितारों से लेकर राजनीति और खेल जगत की नामचीन हस्तियां पहुंचीं। जन्मदिन की इस खास रात में सलमान खान अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ नजर आए। यह सिर्फ एक जन्मदिन नहीं, बल्कि सलमान खान के छह दशक के सफर का उत्सव था। इस खास रात में कौन-कौन शामिल हुआ और माहौल कैसा रहा, पूरा मामला क्या है, जानते हैं विस्तार से…

पनवेल फार्म हाउस में सजी जश्न की महफिल

सलमान खान (Salman Khan) का 60वां जन्मदिन नवी मुंबई (Navi Mumbai) के पनवेल (Panvel) स्थित उनके फार्म हाउस पर मनाया गया, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिले। देर रात शुरू हुई इस पार्टी में खास मेहमानों का आना लगातार जारी रहा। फार्म हाउस को रोशनी और सजावट से भव्य रूप दिया गया था। इस मौके पर इंडिया टीवी (India TV) के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ रजत शर्मा (Rajat Sharma) और मैनेजिंग डायरेक्टर रितु धवन (Ritu Dhawan) भी पहुंचे और उन्होंने सलमान खान को 60वें जन्मदिन की बधाई दी। पार्टी का माहौल बेहद निजी लेकिन बेहद भव्य था, जहां सलमान अपने खास लोगों के साथ इस ऐतिहासिक पड़ाव का जश्न मनाते नजर आए।

परिवार के साथ खास अंदाज में मनाया जन्मदिन

सलमान खान (Salman Khan) के जन्मदिन पर पूरा खान परिवार पनवेल फार्म हाउस पर मौजूद रहा। उनके पिता और मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान (Salim Khan) पत्नी सलमा खान (Salma Khan) के साथ पार्टी में पहुंचे। बहन अर्पिता खान (Arpita Khan) अपने बच्चों के साथ खुद गाड़ी चलाकर फार्म हाउस पहुंचीं, जिसका वीडियो भी चर्चा में रहा। भाई-बहनों की मौजूदगी ने इस जश्न को और खास बना दिया। परिवार के साथ सलमान खान का यह जन्मदिन भावनात्मक भी दिखा, क्योंकि यह उनके जीवन का एक अहम पड़ाव था। परिवार के सभी सदस्य एक साथ नजर आए और देर रात तक जश्न का सिलसिला चलता रहा।

अरबाज-शूरा और बच्चों की मौजूदगी ने खींचा ध्यान

सलमान खान (Salman Khan) के छोटे भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी इस खास मौके पर पत्नी शूरा खान (Shura Khan) और न्यूबॉर्न बेटी सिपारा (Sipara) के साथ पहुंचे। अरबाज की बेटी की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। इसके अलावा बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री (Alvira Khan Agnihotri) भी भाई का जन्मदिन मनाने फार्म हाउस पहुंचीं। परिवार की नई पीढ़ी भी इस जश्न का हिस्सा बनी, जहां अरबाज के बेटे अरहान खान (Arhaan Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) के बेटे निर्वान खान (Nirvaan Khan) अपने दोस्तों के साथ एक ही गाड़ी में पहुंचते नजर आए। यह नजारा खान परिवार की मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाता है।

बॉलीवुड से खेल जगत तक, सितारों का लगा तांता

सलमान खान (Salman Khan) के 60वें जन्मदिन के जश्न में बॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं। पार्टी में संजय दत्त (Sanjay Dutt), प्रफुल्ल पटेल (Praful Patel), संगीता बिजलानी (Sangeeta Bijlani), अनुप सोनी (Anup Soni), जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani), रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), प्रज्ञा जायसवाल (Pragya Jaiswal), मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra), करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), जाहिर इकबाल (Zaheer Iqbal) और क्रिकेट के दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे बड़े नाम नजर आए। सितारों की इस मौजूदगी ने सलमान खान के स्टारडम और प्रभाव को एक बार फिर साबित कर दिया।

Other Latest News

Leave a Comment