Amethi Road Accident : अमेठी के जायस थाना क्षेत्र में पूरे मुर्गिया गांव के पास तेज रफ्तार ओमिनी ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को टक्कर मार दी। तीनों गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल से एम्स रेफर। पुलिस जांच में जुटी।
अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र अंतर्गत पूरे मुर्गिया गांव के पास बृहस्पतिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गांव की ओर से आ रही तेज रफ्तार ओमिनी गाड़ी ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

बाइक पर सवार तीनों युवक आपस में चचेरे भाई बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंच गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी तो किसी ने एंबुलेंस बुलवाई। सूचना मिलते ही जायस थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों घायलों के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोटें आई हैं। घायलों की हालत नाजुक देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर पहले उन्हें जिला अस्पताल गौरीगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को एम्स रेफर कर दिया। फिलहाल सभी की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओमिनी वाहन की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे बाइक चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर जाम जैसी स्थिति भी बन गई थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को सुचारू कराया और ओमिनी गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और चिंता का माहौल है, वहीं घायलों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।










