Raebareli Police Major Action : रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : बंद घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, 5 लाख के जेवर बरामद

Raebareli : रायबरेली शहर कोतवाली पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए।

शहर कोतवाली पुलिस ने बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, अन्य कीमती सामान और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोराबाजार क्षेत्र के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने इंदिरा नगर इलाके में एक बंद घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

भदोखर थाना क्षेत्र के कोरचंदामऊ निवासी सूरज कश्यप, शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ा घोसियाना निवासी अल्ताफ उमेर सिद्दीकी, और डीह थाना क्षेत्र के लोधवारी निवासी रामजी के रूप में हुई है।

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से लगभग 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, अन्य चोरी का सामान और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में बंद घरों की रेकी करते थे और रात के समय मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Other Latest News

Leave a Comment