Raebareli : जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Raebareli : भारतीय पुनर्वास परिषद के मॉड्यूल पर दिया गया प्रशिक्षण

Raebareli : भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली के द्वारा परिषदीय विद्यालयों के सामान्य शिक्षकों को दिव्यांग बच्चों के शिक्षक प्रशिक्षण के संदर्भ में सुग्राही बनाने हेतु उनके प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर तैयार करने के लिए जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय के सभागार में तीन दिवसीय मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल सिंह के दिशा निर्देशन पर हुआ।

विभाग की समेकित शिक्षा इकाई द्वारा आयोजित किए जाने वाले शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद समस्त विकास खण्डों में कार्यरत विशेष शिक्षकों को जिला स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान मास्टर ट्रेनर बनाया गया।

प्रशिक्षण में जिला प्रशिक्षक की भूमिका में विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव विशेषज्ञ मानसिक मन्दता विशेष शिक्षक अनूप कुमार विशेषज्ञ दृष्टि बाधित एवं विशेष शिक्षक संजय गुप्ता विशेषज्ञ मानसिक मंदता ने उपस्थित विशेष शिक्षकों को विशेष शिक्षा की आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण प्रदान किया।

विशेष शिक्षक अभय प्रकाश श्रीवास्तव ने भारतीय NEP 2020, आर सी आई माड्यूल के आधार पर समस्या व्यवहार, व्यवहार परिमार्जन की विभिन्न मनोवैज्ञानिक तकनीकों पर विस्तृत चर्चा की। विशेष शिक्षक संजय गुप्ता ने लर्निंग के सिद्धांतो के विषय पर चर्चा की। विशेष शिक्षक अनूप कुमार ने RCI माड्यूल अबेकस व ब्रेल के विषय में नवीन जानकारियाँ प्रदान की।

प्रशिक्षण के सत्र के आखिर में अभय श्रीवास्तव ने ब्लाक स्तर पर किस प्रकार प्रशिक्षण देना हैं इस पर भी विस्तार से चर्चा की। जिला समन्वय समेकित शिक्षा अनूप पटेल ने सफल प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर को बहुत बधाईयां दीं।

Other Latest News

Leave a Comment