Raebareli : थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा बहराइच राजमार्ग पर सई नदी पुल के निकट अघौरा गांव के पास मटर लादकर आ रहा एक डीसीएम अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गया। जिससे उसका चालक उसी में फंस गया, जिसे 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल चालक रिंकू सोमवार की सुबह तकरीबन तीन से चार बजे के आसपास अपने डीसीएम में जबलपुर (मध्यप्रदेश) से मटर लादकर उक्त मार्ग होते हुए लखनऊ जा रहा था। जैसे ही उसने थाना क्षेत्र के अंतर्गत सई नदी पुल को पार किया और अघौरा गांव के नजदीक पहुंचा, तभी उसका डीसीएम अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ सड़क मार्ग किनारे स्थित गहरी खाई में पलट गया। डीसीएम के पलटते ही मौके पर अपरा तफरी मच गई। और उसका चालक उसी में फस गया।

वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के पश्चात डीसीएम के केबिन में फंसे चालक रिंकू को गेट और डीसीएम का अगला हिस्सा काटकर किसी तरह बाहर निकाला गया और उक्त डीसीएम चालक के पैरों में गंभीर चोटे आई है। वहीं पुलिस के द्वारा पूर्व से ही एंबुलेंस को भी सूचना दे दी गई थी। परंतु घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गाड़ी मालिक के द्वारा अपने ड्राइवर रिंकू को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया है।
वहीं पुलिस के द्वारा हाइड्रा वगैरा मंगवाकर उक्त डीसीएम को किनारे करते हुए आवागमन फिर से सुचार रूप से शुरू कराया गया। इस बाबत थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात चालक को बाहर निकालकर उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है और आवागमन पुन: सुचारु रूप से शुरू हो गया है।










