रायबरेली में अपनी ससुराल आये एक दामाद को पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर बेरहमी से पीट दिया और उसे बाहर फेंक दिया गया। गंभीर रूप से घायल हुए युवक को उसके परिजनों इलाज के लिए रायबरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें आज दिनांक 9 मार्च 2024 दिन शनिवार को जनपद के मिल एरिया थाना क्षेत्र के ही रहने वाले घायल के भाई राजू ने थाने पहुंच कर शिकायती पत्र दिया की थाना क्षेत्र के ही काशीराम कॉलोनी में उसका भाई शुक्रवार की रातः को अपनी ससुराल आया हुआ था। जिसको पत्नी समेत मायके वालों ने बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और घर के बाहर फेंक दिया। जिसको लेकर घायल के परिजनों में राजू ने थाने पहुंचकर शिकायत किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की, घायल के परिजन घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाए, यहां भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है।
