News Nation Bharat
क्राइममध्य प्रदेशराज्य

बैरागढ पुलिस ने अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

WhatsApp Image 2024-08-09 at 12.15.19 PM

गिरफ्तारशुदा आरोपियों से 81 लीटर देशी शराब कीमती 34500 रूपये व एक पिकअप वाहन किया जप्त

भोपाल :  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब का परिवहन करने वाले आरोपियो की धरपकड व उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है।

उक्त तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री सुंदर सिंह कनेश, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री मलकीत सिंह के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस आयुक्त श्री अनिल कुमार शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया था दिनाँक 22.03.24 को रात्री में मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप वाहन लालघाटी तरफ से बैरागढ आ रहा है, जिसमे अवैध रूप से शराब रखी है। सूचना प्राप्त होते ही भ्रमण कर रही चार्ली को साथ लेकर संत जी की कुटिया पर स्टाॅपर लगाकर चैकिंग प्रारंभ की गई। तभी लालघाटी तरफ से एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जो पुलिस को रास्ते में खडा देखकर अपने वाहन को चैकिंग के कुछ दूरी पूर्व ही खडा कर दिया। जिसमें से एक व्यक्ति पिकअप वाहन से कूदकर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया व उक्त वाहन मे बैठे अन्य तीन व्यक्तियो को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकडकर राहगीर गवाहान के समक्ष उक्त वाहन की तलाशी लेने पर पिकअप वाहन मे पीछे पानी के कैम्परो के बीच मे कुल 09 पेटी देशी शराब   (81 लीटर) कीमती 34500 रूपये की जप्त कर आरोपीयो से नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम (1) ब्रिजेश विश्वकर्मा पिता रमेश बाबू उम्र 29 साल निवासी एसबीआई एटीएम के पास सीटीओ कालोनी बैरागढ (2) संजय सरस्वान पिता सुरेश सरस्वान उम्र 32 साल निवासी 109 कैम्प नंबर 12 बैरागढ (3) हर्ष साहू पिता अनिल कुमार साहू उम्र 32 साल निवासी बी 3 सीटीओ कालोनी बैरागढ को मौके से गिरफ्तार किया गया। बाद जप्त शराब व पिकअप वाहन एवं गिरफ्तारशुदा आरोपीयो को थाना लेकर आये थाने पर अपराध क्रमाँक 151/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम किया गया ।

गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से अन्य फरार आरोपी का नाम पता पूछने पर फरार आरोपी का नाम ब्रजेश यादव होना बताया जिसकी तलाश पतारसी की जा रही है गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से जप्त शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपी-  (1) ब्रिजेश विश्वकर्मा पिता रमेश बाबू उम्र 29 साल निवासी एसबीआई एटीएम के पास सीटीओ कालोनी बैरागढ

(2) संजय सरस्वान पिता सुरेश सरस्वान उम्र 32 साल निवासी 109 कैम्प नंबर 12 बैरागढ (3) हर्ष साहू पिता अनिल कुमार साहू उम्र 32 साल निवासी बी 3 सीटीओ कालोनी बैरागढ

फरार आरोपी –  ब्रिजेश यादव पिता करन सिह यादव निवासी बैरागढ भोपाल ।

जप्ती – 81 लीटर देशी शराब कीमती 34500 रूपये व पिकअप वाहन क्र. MP04-GB-1901

सराहनीय भूमिका-  उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक के. एस. रन्धावा, सउनि संजय मिश्रा, आर. सतीश, आर. गजराज ने सराहनीय भूमिका निभाई है ।

Related posts

मुखिया पंसस ने किया महिला सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शुभ शिलान्यास

Manisha Kumari

जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगा विशेष कैंप, पारदर्शिता के साथ लाभ दिलाये : बीडीओ

News Desk

हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना परिसर में सीआईएसएफ के द्वारा हाई राइज बिल्डिंग में किया गया फायर मॉक ड्रिल

Manisha Kumari

Leave a Comment