उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते एक आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। किसान घर से शौच के लिए खेत पर गया हुआ था, तभी अचानक आकाशीय बिजली किसान के ऊपर गिर गई। जिससे 55 वर्षीय किसान प्रेम प्रकाश की मौके पर हुई मौत हो गई। किसान की मौत से परिवार में कोहराम।
आपको बता दें कि सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के चढ़पुरा गांव में आज मंगलवार की सुबह के हादसा हो गया। जहां खेत में शौच करने गए 55 वर्षीय किसान प्रेम प्रकाश पुत्र बाबूलाल पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। किसान के शव को खेत में पड़ा देख मौके पर ग्रामीणों को जुट गई। वही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गई। किसान की मौत से परिवार के रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि आज सुबह प्रेम प्रकाश रोजाना की तरह घर से खेतों में शौच के लिए गए हुए थे। तभी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली कड़कड़ाती हुई अचानक उनके पास ही गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से किसान प्रेम प्रकाश बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वही मृतक किसान के परिजनों हादसे की सूचना इलाका पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वही पुलिस ने हादसे की जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भेज दी।