Raebareli News : थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुबंस खेड़ा मजरे इचौली गांव में शुक्रवार की सुबह पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी डंडो से जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष से तीन लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि प्रथम पक्ष से घायल सरवन देवी पत्नी रामफेर उम्र 50 वर्ष, कन्हैया लाल पुत्र रामफेर उम्र 28 वर्ष एवं बलराम पुत्र रामफेर उम्र 25 वर्ष निवासीगण उपरोक्त अपने घर के पास अन्य पारिवारिक जनों के साथ आपस में बातचीत करते हुए कुछ कार्य कर रहे थे, तभी स्थानीय निवासी विपक्षीगण रामसजीवन पुत्र रामसेवक उम्र 65 वर्ष, प्रदीप कुमार पुत्र राम सजीवन उम्र 35 वर्ष, लकी पुत्री रामसजीवन उम्र 17 वर्ष ने पीड़ित प्रथम पक्ष को पुरानी रंजिश के चलते अपनी बुराई की बातें बतलाने के शक के आधार पर लाठी व डंडों से जमकर पीट दिया। जिसमें प्रथम पक्ष से मां व उसके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट करने के बाद विपक्षीगण ग्रामीणों को आता देख मौके से फरार हो गए।

तत्काल ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचाया गया। जहां मौजूद चिकित्सक के द्वारा तीनों का प्राथमिक उपचार करने के पश्चात सरवन देवी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं पीड़ित पक्ष के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई गई है। इस बाबत थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर प्राप्त हुई है, मामले की जांच पड़ताल कर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।










