उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहा मामला फिल्म शोले के आइकॉनिक सीन की तरह है, जहां धर्मेंद्र का किरदार वीरू अपनी बसंती (हेमा मालिनी) के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है। लेकिन यहां रियल लाइफ में एक युवक ने अपनी प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने से नाराज होकर बिजली के हाई-वोल्टेज टावर पर चढ़कर ड्रामा किया।
बस फिर क्या था टावर के नीचे वीरू के परिजन और ग्रामीणों का जहां हुजुम लग गया, तो वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने भी इस वीरू को लाख समझाने की कोशिश की। लेकीन वह नही माना, फिर कही जाकर पुलिस को इस वीरू की बसंती को मौके पर बुलाना पड़ा, तब कहीं जाकर रियल लाइफ का ये वीरु टावर से नीचे उतरा।

दरसअल फिल्म शोले का वीरू बनकर छपार थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव का एक प्रेमी अर्जुन सोमवार की शाम बिजली के टावर पर चढ़ गया था, ये वीरु अर्जुन अपनी बसंती (प्रेमिका) की शादी कहीं और तय होने से नाराज होकर बिजली के टावर पर चढ़ था, जहां इसने अपनी जान देने का ऐलान किया था।
जिसके बाद टावर के नीचे प्रेमी अर्जुन के परिजनों का जहां रो-रो कर बुरा हाल हो गया, तो वहीं देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठा हो गई। टावर पर चढ़े प्रेमी की सूचना पर आलाधिकारी भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रेमी अर्जुन को टावर से नीचे उतारने की लाख कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। जिसके बाद पुलिस को उसकी प्रेमिका को मौके पर बुलाना पड़ा, तब कहीं जाकर अर्जुन टावर से नीचे उतरा। जिसके बाद पुलिस ने दोनों परिवारों को बातचीत कर मामले को निपटने की हिदायत दी है बताया जा रहा है कि प्रेमी अर्जुन का दावा है कि उसने अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज भी की हुई है।
आपको बता दे की वीरू बना यह प्रेमी अर्जुन नोएडा की एक निजी कंपनी में काम करता है, जिसका गांव की ही एक युवती से पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता दूसरे युवक से तय कर दिया था, जिसकी बारात 6 अक्टूबर आनी बताई गई है, जिससे नाराज होकर प्रेमी अर्जुन वीरू बनकर टावर पर चढ़ गया था। बरहाल अब देखना यह होगा कि प्रेमी अर्जुन के वीरू बनने के बाद भी क्या उसे उसकी प्रेमिका बसंती मिल पाएगी या नहीं।
इस घटना की अधिक जानकारी देते हुए सीओ सदर रविशंकर मिश्रा ने बताया कि 22 तारीख को सायंकाल छपार थाना क्षेत्र के कासमपुर गांव में एक व्यक्ति जिसका नाम अर्जुन है, वह बिजली के टावर पर चढ़ गया, वहां से उसने डिमांड की की उसकी शादी उसकी प्रेमिका से कराई जाए, जो उसी गांव की रहने वाली है। इस संबंध में पुलिस को जैसे ही ज्ञात हुआ इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, उन्हें अपील किया और अपील करने के साथ-साथ उन्होंने उस युवती को भी बुलाया मौके पर और उनसे भी अपील कराई और कोशिश करके प्रयास करके उस युवक को जिसका नाम अर्जुन है। बिजली टावर से उसको नीचे उतरवाया उतरवा कर सुरक्षित थाने ले जाकर उनका मेडिकल कराया गया और परिजनों को सुपुर्द किया गया। दोनों पक्षों को समझा बूझाकर फिलहाल दोनों पक्ष की इस संबंध में अपनी वार्ता कर रहे हैं। इसमें यही अवगत कराना है कि युवक द्वारा बताया गया कि उसने उसने से कोर्ट मैरिज की है, जबकि जो युवती है उसकी शादी की बारात आने वाली है 6 अक्टूबर को आना है वह नहीं चाहता था कि उसकी शादी कहीं अन्य जगह हो, इस संबंध में दोनों परिजन आपस में बातचीत कर रहे हैं और समाधान निकालने का प्रयास कर रहे है।