I love Mohammad का फोटो-वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना युवक को पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर पुलिस कड़ी निगरानी रख रही है। ताकि किसी तरह अफवाह या फिर अशांति उत्पन्न न होने पाए। पुलिस ने स्पष्ट किया कि भड़काऊ या विवादित साम्रगी सोशल मीडिया पर डालने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। साथ ही पुलिस इस तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुई है, और सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया।

इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी हरकत से बाज नही आ रहे है। जबकि आईलव मोहम्मद की आड़ लेकर पहले कानपुर, उन्नाव और फिर बरेली में हुए उपद्रव के बाद पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट है।

ताजा मामला अब बदायूं के उसहैत थाना क्षेत्र में गांव खेड़ा जलालपुर से सामने आया है। बताते है कि यहां के रहने वाले एक युवक ने एआई के जरिए आईलव मोहम्मद का एक फोटो-वीडियो अपत्तिजनक-भड़काऊबनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। उक्त मामले की सूचना किसी ने उसहैत थाना पुलिस को दी। इसके बाद थाना पुलिस ऐक्शन में आ गई है, और युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच पड़ताल व विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कहा जा रहा है कि ये वायरल वीडियो युवक द्वारा एआई के जरिए रिकाॅर्ड किया गया है। इसमें सुना जा सकता है कि आई लव मोहम्मद लिखने से अगर जेल हो रही है…तो खुदा की कसम मैं यूसुफ अली सुलाम की सुल्लद अदा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस शख्स का नाम समीर पुत्र खुर्शीद अली कहा जा रहा है।

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह उसहैत ने बताया कि इस युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक एआई के जरिए अपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल किया था। शांति व्यवस्था के दृष्टिगत मामले की सूचना के बाद युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Other Latest News

Leave a Comment