इंदौर में न जाने कौन सा अकाल आ गया है। हादसे पर हादसे होते जा रहे हैं, कुछ ही दिनों पूर्व एक ट्रक चालक ने तेजी से गाड़ी चलाते हुए काफी लोगों को रौंद डाला।
इस घटना में कई लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए। फिर मामला आया रानीपूर का जहां 5 मंजिला इमारत के गिर जाने से काफी नुकसान हुआ है, मगर जान हानी होने से बच गए कुछ मासूम बच्चे व बुजुर्ग घायल हो गए, जिनका उपचार my अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सवाल उठता है ट्रक हादसे में घायल लोगों और मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मुआवजा दिया गया, तो फिर क्या रानीपुर में गिरी पांच मंजिलाई इमारत में घायल लोगों को मुआवजा दिया जाएगा?