Adani Big Aviation Move: भारत (India) में एविएशन और डिफेंस सेक्टर में अदाणी ग्रुप (Adani Group) ने एक और बड़ा कदम उठा लिया है। अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Adani Defence Systems and Technologies Limited- ADSTL) ने प्राइम एयरो सर्विसेज (Prime Aero Services– PAS) के साथ मिलकर फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (Flight Simulation Technique Centre– FSTC) में 820 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर मेजोरिटी हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है। यह सौदा भारत के एविएशन, डिफेंस और हाई-टेक्नोलॉजी ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है। इस डील का एलान पिछले हफ्ते हुआ था, लेकिन अब इसके दूरगामी असर पर चर्चा तेज हो गई है। आखिर इससे भारत के एविएशन सेक्टर को क्या बड़ा फायदा मिलेगा? तो चलिए जानते हैं पूरा मामला….
एविएशन और डिफेंस पर अदाणी का फोकस/Adani Big Aviation Move
अदाणी ग्रुप (Adani Group) बीते कुछ वर्षों से भारत (India) के एविएशन और डिफेंस सेक्टर में लगातार अपना दायरा बढ़ा रहा है। एयरपोर्ट मैनेजमेंट से लेकर एयरोस्पेस और डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग तक, ग्रुप ने बड़े स्तर पर निवेश किया है। ऐसे समय में फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर (FSTC) में मेजोरिटी स्टेक खरीदना उसकी रणनीतिक विस्तार नीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है। यह डील सीधे तौर पर पायलट ट्रेनिंग, डिफेंस एविएशन और एडवांस सिमुलेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ी है। भारत में आने वाले वर्षों में एविएशन सेक्टर के तेज विस्तार को देखते हुए प्रशिक्षित पायलटों और तकनीकी स्टाफ की भारी मांग होने वाली है। इसी जरूरत को भांपते हुए अदाणी ग्रुप अब ट्रेनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी अपने नियंत्रण में लाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।

FSTC की वैश्विक पहचान और ताकत
फ्लाइट सिमुलेशन टेक्नीक सेंटर प्राइवेट लिमिटेड (FSTC) भारत की सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट फ्लाइट ट्रेनिंग और सिमुलेशन कंपनी मानी जाती है। कंपनी के पास 11 एडवांस्ड फुल-फ्लाइट सिमुलेटर और 17 अत्याधुनिक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट हैं। खास बात यह है कि FSTC को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (Directorate General of Civil Aviation – DGCA) और यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (European Union Aviation Safety Agency – EASA) से सर्टिफिकेशन प्राप्त है, जिससे इसके ट्रेनिंग स्टैंडर्ड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली हुई है। कंपनी गुरुग्राम (Gurugram) और हैदराबाद (Hyderabad) में अपने मॉडर्न सिमुलेशन सेंटर संचालित करती है और आगे इनकी क्षमता बढ़ाने की भी पूरी तैयारी है। यही वजह है कि अदाणी ग्रुप ने इसे अपने एविएशन नेटवर्क का अहम हिस्सा बनाने का फैसला लिया।
फ्लाइंग स्कूल और CEO का बयान
सिर्फ सिमुलेटर ही नहीं, FSTC हरियाणा (Haryana) के भिवानी (Bhiwani) और नारनौल (Narnaul) में भारत के बड़े फ्लाइंग स्कूल भी संचालित करती है। इन केंद्रों के जरिए कमर्शियल और डिफेंस पायलटों को उच्च स्तरीय उड़ान प्रशिक्षण दिया जाता है। अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस (Adani Defence and Aerospace) के सीईओ आशीष राजवंशी (Ashish Rajvanshi) ने इस सौदे पर कहा कि सिमुलेटर-बेस्ड ट्रेनिंग आने वाले समय में सबसे बड़ा अवसर बनने जा रही है, खासकर डिफेंस पायलट ट्रेनिंग के क्षेत्र में। उनका कहना है कि इस तकनीक से ट्रेनिंग का खर्च घटता है, जबकि सेफ्टी और एफिशिएंसी में कई गुना सुधार होता है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह अधिग्रहण ग्रुप की पूरी तरह इंटीग्रेटेड एविएशन सर्विसेज प्लेटफॉर्म बनाने की रणनीति का स्वाभाविक अगला कदम है।
एविएशन सेक्टर को मिलेगा बड़ा बूस्ट
FSTC के अदाणी ग्रुप की मौजूदा एविएशन कंपनियों जैसे एयर वर्क्स (Air Works) और इंडामर टेक्निक्स (Indamer Technics) के साथ जुड़ने से ग्रुप अब सिविल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस, जनरल एविएशन एमआरओ, डिफेंस एमआरओ और कंप्लीट फ्लाइट ट्रेनिंग सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर देने की स्थिति में आ गया है। अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत की एयरलाइंस 1,500 से अधिक नए एयरक्राफ्ट खरीद सकती हैं, जिससे सर्टिफाइड पायलटों की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचेगी। साथ ही सरकार (Government of India) का जोर भी एडवांस्ड डिफेंस ट्रेनिंग और मिशन रिहर्सल के लिए मिलिट्री सिमुलेशन सेवाओं पर बढ़ रहा है। अदाणी का लक्ष्य अपने नेशनल सिक्योरिटी विजन के तहत भारतीय डिफेंस पायलटों की अगली पीढ़ी को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है।










