कोठीटांड में पांच दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ के लिए किया गया ध्वजारोहण

गोमिया प्रखंड अंतर्गत पलिहारी गुरुडीह पंचायत के कोठीटांड में नवनिर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रारंभ होने वाले पांच दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नंदन महायज्ञ सह पंचमुखी हनुमान जी की मुर्ति का प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंगलवार को विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया गया। मुख्य यजमान मोहन पासवान एवं रीता देवी ने पूजन किया। आचार्य सच्चिदानंद पांडेय, आचार्य शिवम पांडेय, आचार्य रूपेश शास्त्री व अभिषेक पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजन कराया। इस दौरान काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण मौजूद थे। यहां आगामी 11 अप्रैल से 15 अप्रैल तक भव्य महोत्सव का आयोजन होगा। 11 अप्रैल को कलश यात्रा,12 अप्रैल को वैदिक पूजन, संध्या आरती व अयोध्या से पधारे कथावाचक का प्रवचन,13 अप्रैल को दासोधीवास पूजन, पाठ, हवन, संध्या आरती एवं प्रवचन,14 अप्रैल को पूजन, पाठ, हवन एवं प्रतिमा नगर भ्रमण, रात्रि में सैयाधिवास, आरती, पुष्पांजलि एवं प्रवचन, 15 अप्रैल को पूजन, पाठ एवं सुबह 9 बजे पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति, कन्या पूजन एवं 3 बजे मध्याह्न से महाप्रसाद वितरण, रात्रि बेला में 12 घंटे का अखंड हरि कीर्तन संपन्न होगा। महोत्सव के अंतिम दिन कोठीटांड के ग्रामीणों द्वारा मंदिर परिसर में निर्मित कोठीटांड पासवान समाज के पूर्व मुखिया स्वर्गीय बिंदेश्वर राम पासवान की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा। इस अवसर पर पासवान समाज कोठीटांड के मुखिया बद्री पासवान, अमित पासवान, भागीरथ पासवान, मानिक पासवान,सुरेंद्र पासवान, संतोष पासवान, प्रकाश पासवान, शशि पासवान, राजेश पासवान, विकास पासवान, कैलाश पासवान, अर्जुन पासवान, सुखदेव पासवान, छोटन पासवान, लालजी पासवान, रामअवतार पासवान, बंटी पासवान, विशाल पासवान, बीरबल पासवान, राजेंद्र पासवान, प्रभाकर पासवान, दिवाकर पासवान, मोनू पासवान, सुभाष पासवान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप