सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) खदान का कंडीशन ठीक नही है : डीएमएस एन पी देवरी

एएडीओसीएम माइंस का निरीक्षण डीएमएस और डीडीएमएस ने किया

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के एएडीओसीएम (अमलो) माइंस में 9 अप्रेल को एएडीओसीएम माइंस का निरीक्षण डीएमएस एन पी देवरी और डीडीएमएस नरेश तेजावत ने किया। इस अवसर पर डीएमएस एन पी देवरी ने कहा कि खदान में कार्य करने वाले अधिकारियों एवं मजदूरों को पूरी सुरक्षा संसाधनों के साथ उत्पादन एवं उत्पादकता का कार्य करना है। सुरक्षा को लेकर जो भी प्रावधान है उसे लागू करना प्रबंधन की अहम जिम्मेवारी है। उन्‍होंने कहा कि खानो मे कोयला उत्पादन के दौरान सुरक्षा और डीजीएमएस के नियमो का उल्लंघन नही होना चाहिए। कहा कि सुरक्षा में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि माइंस का कंडीशन ठीक नही है। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पीओ के आर सत्यार्थी, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गोपाल सिंह मीणा, मैनेजर मुनीनाथ सिंह, सेफ्टी ऑफिसर उमेश पासवान, सीनियर ओवरमैन अमरिंदर सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे।

Related posts

राजगढ़ : शिक्षक ने पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया, पर्यावरण संरक्षणस का दिया संदेश

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप