सीवर लाइन सफाई करते समय कर्मचारी के ऊपर गिरा मालवा, दबाकर हुई मौत, परिजनों ने जिला अस्पताल में काटा हंगामा

रायबरेली में नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत सीवर लाइन की सफाई करते समय ऊपर से मालवा गिरने से दबकर एक कर्मचारी की मौत हो गई। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पारिवारिक जनों में कोहराम मच गया और गाना शुरू कर दिया। घटना आज दिनांक 30 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को रायबरेली जनपद के नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले मिल एरिया थाना क्षेत्र के देवानंदपुर में सफाई कर्मचारी चंद्रभूषण पुत्र शंभू रतन निवासी पूरे बाजपेई किलौली थाना गुरबक्श गंज सीवर के गड्ढे में सफाई करने के लिए उतरा था, तभी मालवा कर्मचारियों के ऊपर गिरने से वह दब गया। जिसको इलाज के लिए जब जिला अस्पताल लाया गया तो जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची मिल एरिया थाने की पुलिस व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सत्रोहंन सोनकर ने पीड़ित परिवार को जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिलाया है लेकिन मृतक के परिजन हंगामा करते हुए दोषियों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए हैं।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार