बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना साहब से मुख्यमंत्री डॉ यादव ने की भेंट

जावरा : बोहरा समाज के 53 वें धर्म गुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब से मुलाकात करने गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जावरा पहुंचे। तालनाका स्थित मुस्तफा तेलवाला के निवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सैयदना साहब से आशीर्वाद लिया। सैयदना साहब का मध्यप्रदेश सरकार की ओर से स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी पर सैयदना साहब का बहुत आशीर्वाद हैं। समूचा बोहरा समाज राष्ट्रवादी विचारधारा का समर्थक है। बोहरा समाज देश भक्त होने के साथ आर्थिक रुप से समृद्ध हैं। समाज के लोगों के रोम रोम में व्यापार-व्यवसाय के साथ भारत की जड़ो से जुडक़र देश की सेवा करने का जज्बा हैं। सैयदना साहब ने मुख्यमंत्री डॉ यादव, मंत्री चैतन्य काश्यप, सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय का शाल भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भाजपा के सांसद प्रत्याशी सुधीर गुप्ता से भेंट करवाई। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी भी उपस्थित रहे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप