शराब दुकान में चोरी, 15 पेटी अंग्रेजी शराब व लगभग नकद 7 हजार रुपये ले उड़े चोर

चंद्रपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणी स्थित सरकारी शराब दुकान से चोरों ने 15 पेटी अंग्रेजी शराब व नकद लगभग 7 हजार रुपये की चोरी कर ली। शनिवार की रात जब सेल्समैन द्वारा शराब दुकान का शटर खोला गया तब चोरी होने के बारे में पता चला। चोरों ने छत की शीट तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है मतदान को लेकर शराब दुकान को सील किया गया था, ऐसे में मौका देखकर चोरों ने चोरी की घटना को गत 24 मई की रात को अंजाम दिया होगा। इस संबंध में संबंधित विभाग सहित चंद्रपुरा पुलिस को सूचना दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। स्थानीय व्यक्तियों का कहना है कि कल्याणी में चोरों के आतंक से लोग परेशान है। आए दिन चोरी की घटना घट रही है। कल्याणी में खड़े ट्रकों व डंपरों से बैट्री व डीजल की चोरी होती है। पास में सीसीएल माइंस के कारण भी विभिन्न पार्ट्स पुर्जो व कोयला चोरी को लेकर भी रात में अज्ञात व्यक्तियों की गतिविधियां बनी रहती है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप