डीवीसी, बोकारो थर्मल प्रबंधन द्वारा बांटा गया कूड़ादान

बोकारो थर्मल के दामोदर घाटी निगम, बोकारो ताप विद्युत केन्द्र में चल रहें स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर डीवीसी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, बोकारो क्लब, भूसम्पदा विभाग, प्रशासनिक कार्यालय एवं प्लांट कैंटिन में वरीय महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रधान आनंद मोहन प्रसाद के करकमलों से उपमहाप्रबंधक (प्रशा.) बी जी होलकर द्वारा गीला एवं सूखा कचड़ा हेतु अलग-अलग कूड़ेदान प्रदान किया गया। कूड़ेदान प्रदान करतें हुए उपमहाप्रबंधक ने सभी स्कूलो के प्रधानाध्यापक एवं अधिकारियों से कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में ही डालने की हिदायत दी। कूड़ेदान के वितरण के दौरान प्रबंधन की ओर से प्रबंधक (मा.सं.)अंजु बोपाई, सहा. प्रबंधक (मा.सं) एस.ए. अशरफ, शाहिद इकराम, एस. के ओझा, मनोज सिंह, विनय कुमार, शिक्षकगण इत्यादि उपस्थित थे।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार