झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद जिला मिडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से मरिचो पंचायत पंजनियां बेहराडीह गांव में बिजली आपूर्ति बहाल हुई

रिपोर्ट : रंजीत कुमार महतो

धनबाद: धनबाद जिले अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड बरवाअड्डा क्षेत्र के सबसे सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र मरिचो पंचायत के पंजनियां बेहराडीह गांव में अंततः झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति धनबाद जिला मिडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो के प्रयास से आज़ मात्र एक दिन में गांव में बिजली पोल कनेक्शन करवा कर बिजली आपूर्ति करवाया गया। ज्ञातव है कि मरिचो पंचायत अंतर्गत पंजनियां बेहराडीह गांव में बिजली पोल खंभा गिर जाने के कारण गांव में लगभग 6 दिनों से बिजली बाधित हो गया था। ग्रामीणों के द्वारा झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो जी को सूचना मिलते ही त्वरित धनबाद से वापस बिजली विभाग के बरवाअड्डा सब डिवीजन, धनबाद मुख्य डिवीजन और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों से बात करके मात्र एक दिन के दौरान गांव में बिजली पोल इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवा कर बिजली आपूर्ति सुचारू रूप शुरू कर दिया गया है।

बिजली आते ही ग्रामीणों में उत्साह का संचार हुआ। ग्रामीणों के लिए रंजीत कुमार महतो बरवाअड्डा सब डिवीजन, धनबाद मुख्य महाप्रबंधक और राज्य स्तरीय पदाधिकारीयों को भी हृदय से आभार धन्यवाद प्रकट किया गया । बिजली विभाग में बरवाअड्डा सब डिवीजन में मैन पावर कम रहने के कारण मौके पर उपस्थित विभागीय मिस्त्री नंदलाल महतो, मंगल महतो, दिलीप महतो, संतोष महतो, मनोज महतो, मुकेश महतो, आजसु महतो, विवेक महतो, संजय कोल आदि सभी ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिला।

Related posts

Bokaro : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर