अवैध बालू लदे चार ट्रैक्टर व दो 407 जब्त

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक के नेतृत्व में खनन टास्क फोर्स ने बीती रात अवैध बालू लदे 4 ट्रैक्टर एवं 2 407 वाहन को जब्त किया है।

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की निति अपनाते हुए खनन टास्क फोर्स ने बीती रात से अहले सुबह तक निरसा, गोविंदपुर, मैथन पावर लिमिटेड (एमपीएल), सरायढेला, धनबाद थाना क्षेत्र में औचक छापामारी अभियान चलाया।

छापामारी के क्रम में निरसा थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे 2 तथा एमपीएल व गोविंदपुर थाना क्षेत्र में एक-एक ट्रैक्टर जब्त किया गया। वहीं सरायढेला थाना क्षेत्र तथा धनबाद थाना क्षेत्र से अवैध बालू लदे एक-एक 407 वाहन को जब्त किया गया। सभी वाहनों को संबंधित थाना को सुपुर्द कर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

छापामारी टीम में अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी, माइनिंग इंस्पेक्टर बिनोद बिहारी प्रमाणिक, अंचल अधिकारी निरसा इन्द्र लाल ओहदार, अंचल अधिकारी धनबाद शशिकांत सिंकर शामिल थे।

Related posts

Gumia : पिट्स मॉडर्न स्कूल ने खो-खो स्टार लक्ष्मी मरांडी की राज्य स्तरीय चयन होने पर मनाया जश्र

West Bengal STF : पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार

Ranchi : यशोदा अस्पताल ने रांची और जमशेदपुर में फेफड़ा प्रत्यारोपण क्लिनिक की शुरुआत की