फुसरो बाजार खुलते ही बाइक सवार अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान पर चलाई गोली

बेरमो कोयलांचल का सबसे व्यस्त बाजार फुसरो में लगातार तीसरी बार दिन के उजाले में बाइक सवार दो युवक आए और गोली चला कर फरार हो गए। फुसरो बाजार में बेरमो प्रशासन के द्वारा बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाये हुए हैं। प्रशासन घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। वही ज्ञान ज्वेलर्स के मलिक ऋषभदेव वर्मा ने बताया इस तरह अपराधियों द्वारा तीसरी बार फुसरो में घटना को अंजाम दिया गया है। प्रशासन पूरी तरह विफल है। वही दुकानदारों ने प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई प्रशासन पूरी तरह विफल है जब तक हमें सुरक्षा नहीं मिलेगा तब तक हम अपनी प्रतिष्ठा नहीं खोलेंगे। घटना के बाद राहगीरों में अफरा तफरी मच गई। वही दुकानदार शहीद निर्मल महतो चौक पर धरना पर बैठ गए हैं। मौके पर थाना प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर अन्य थाना प्रभारी पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गए। बताता चलू की फुसरो जैसे प्रमुख बाजार में अपराधियों द्वारा गोली चलाने की घटना लगभग एक दो माह के भीतर यह तिसरी घटना बताई जाती है। पहली गोली चलने की घटना नागरमल हार्डवेयर दुकान पर, दुसरी घटना मोती अलंकार ज्वेलरी के दुकान पर तथा तिसरी आज की घटना ज्ञान ज्वेलरी के दुकान पर। ज्ञात हो कि घटना स्थल मुश्किल से बेरमो थाना से महज 5 सौ मीटर की दुरी पर है।

आज की घटना का समय लगभग 9:30 बजे बताई जाती है। फुसरो बाजार में लगातार इस तरह की घटना से जहां एक ओर व्यापारियों मे डर व दहशत है वही पुलिस के हाथ आज भी खाली है। पुर्व मे भी घटी फायरिंग की घटना का अभी तक पुलिस उद्भेदन नही कर पाई है। बताया जाता है कि इस तरह की घटना को देखते हुए बेरमो पुलिस द्वारा फुसरो युको बैंक के समीप चार पुलिस की जवान को तैनात किया गया है मगर अपराधियों की दिलेरी देखिये दिन के उजाले में बाइक से आते हैं और गोली चलाकर तथा दहशत फैला कर आसानी से निकल भी जाते हैं। चर्चा का विषय है कि इन व्यापारियों को पहले रंगदारी के लिए धमकी भरा फोन आता है और फिर बाद में अपराधियों द्वारा इसी तरह फायरिंग की घटना को अंजाम दिया जाता है।

Related posts

सोशल मीडिया पर मौर्य समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रांची के दलादली चौक पर शराब दुकान खोलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने निकाला मशाल जुलूस

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त