बेरमो अनुमंडल के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र स्थित मुख्य मार्केट में अरविंद ज्वेलर्स के मालिक से रंगदारी की मांग की गई है। अरविंद ज्वेलर्स के मालिक ने घटना की लिखित शिकायत बोकारो थर्मल थाना में दर्ज कराई है। रंगदारी मांगे जाने के संबंध में अरविंद ज्वेलर्स के मालिक अमित वर्मा ने मामला दर्ज कराते हुए लिखा कि 10 दिन पहले भी प्रिंस खान के नाम से रंगदारी मांगा गया था और आज फिर से 20 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई है । मांग के दौरान कहा गया कि रुपया नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो। बोकारो थर्मल थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अरविंद ज्वेलर्स मलिक के द्वारा रंगदारी मांगे जाने से संबंधित थाना में मामला दर्ज कराया गया है ज्ञात हो की बुधवार को अनुमंडल के बेरमो थाना क्षेत्र स्थित मेघदूत मार्केट में स्थित ज्ञान ज्वेलरी पर फायरिंग की गई।
जिसको लेकर फुसरो व्यवसायी संघ एवं स्थानीय लोग दिनभर जैनामोड़ फुसरो स्टेट हाईवे को निर्मल महतो चौक के समीप जाम कर दिया था। वहीं अमित वर्मा ने लिखित आवेदन में अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर पुलिस से गुहार लगाई है।