एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम के तहत एएसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

रायबरेली में युवाओं पर नशा इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि वह नशे के चक्कर में कुछ भी कर लेते हैं। किसी को लेकर एक युद्ध नशे के विरुद्ध आयोजित कार्यक्रम तहत एसपी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के सभी पुलिस कर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 20 जून 2024 दिन गुरुवार को समय करीब 1:30 बजे रायबरेली जनपद के पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में एसपी अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह ने कार्यालय के समस्त पुलिसकर्मियों को नशा न करने की शपथ दिलाई है और कहा गया है कि जो भी पुलिसकर्मी पान मसाला गुटखा, मदिरा सेवन करते हुए पकड़ा जाएगा।

उसे पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक ने शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारे देश में विशेष कर युवाओं में नशे की लत बढ़ती जा रही है यह चिंता का विषय है। जिसकी रोकथाम के लिए हम सभी बढ़चर कर हिस्सा लेंगे और युवाओं को नाश करने से रोकेंगे।

Related posts

मंत्री चमरा लिंडा ने किया नर्सिंग कौशल कॉलेज चान्हों का निरीक्षण

Deoghar : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय झारखंड दौरे के तहत देवनगरी देवघर पहुंचीं

Bokaro : सावन प्रकृति और संस्कृति से जोड़ता है : डॉ परिंदा सिंह