गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत मे एक कदम न्यास नामक एनजीओ ने निकाला जागरूकता मार्च

बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल अंतर्गत गोमिया प्रखंड के होसिर पश्चिमी पंचायत के सभी टोलो महाल्लो में एक कदम न्यास नामक संस्था के बैनर तले जागरूकता मार्च निकाला गया। जिसमे बे वजह पानी बहाव और पंचायत में साफ सफाई अभियान पर बल दिया गया और साफ सफाई अभियान भी चलाया गया। इस कार्यक्रम में सीसीएल के स्वच्छता पखवाड़ा का बैनर को देख जब संयोजक इस संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि कथारा सीसीएल का समर्थन इस कार्यक्रम के आयोजन में रहता है। इस कार्यक्रम के दौरान बच्चो के बीच संस्था द्वारा पानी, ढंडा, बिस्किट का भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम नेतृत्व शर्मिला देवी, लक्ष्मी देवी, लक्ष्मी पांडेय, नीतू देवी, मोहनी देवी, शीला देवी, बबिता देवी, सुनीता देवी, गीता देवी के साथ-साथ सैकड़ो महिलाएं शामिल थे ।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार