रांची : डेकोरिभा यह शोरूम ओल्ड अरगोडा लाईन टैंक बैंक्वेट हॉल के पास आशा वाटिका भवन में खुला

डेकोरिभा यह शोरूम ओल्ड अरगोडा लाईन टैंक बैंक्वेट हॉल के पास आशा वाटिका भवन में स्थापित किया जा रहा है। यहाँ पर कर्निसिंग के सरे नये डिजाईन में सामान उपलब्ध है। इसके अलावे इंटीरियर डिजाईन का अपडेट जो बड़े-बड़े शहर में शुरू हो रहा है, यहाँ पर अपने पसंद का और सही दाम का सामान चुन सकते हैं। अत: एव एक बार आपलोगों में अपील है अवश्य पधारकर नये घर/फुलैट को आकर्षक ढंग से सजाने का सामान पसंद कर सकेंगे हमलोग डी0 डेकोर रेमण्ड, बोम्बे डाइंग की चादर, गोदरेज का डोरसेट क्युबा हेटिक का हार्डवेयर हमारे यहाँ उपलब्ध है।

नोट- मानसून सेल भी हमारे यहाँ लगा है, उसपर 30% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है और अमित कुमार आशा बाटिका भबन डेकोरिभा नियर लाईन टैंक, बैंक्वेट हॉल पुराना आगोडा।

Related posts

Bokaro : सावन प्रकृति और संस्कृति से जोड़ता है : डॉ परिंदा सिंह

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन