बेरमो : सिस्टा ने प्रतुल कुमार को जीएम पर्सनल बनने पर दी बधाई

सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के चीफ मैनेजर एसओपी प्रतुल कुमार को जीएम पर्सनल बनने पर कोल इंडिया एससी/एसटी (सिस्टा) परिवार ढोरी क्षेत्र के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प गुच्छ एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीसीएल सिस्टा महासचिव राम नारायण राम, ढ़ोरी क्षेत्र के अध्यक्ष लक्ष कुमार नारंग, ढोरी क्षेत्र के सचिव करमचंद बाउरी, जीएम यूनिट यूनिट के अध्यक्ष जीवन लाल रजक, सचिव शरद कुमार, रामदेस राम, अरुण कुमार, रविंद्र कुमार, राजू रविदास, राजेंद्र कुमार, संतोष रजक, पंकज कुमार, संदीप कुमार, महेश कुमार, नीलकंठ रजक, रविंद्र दिगार, काजल देवी, अनिता देवी, रामेश्वर, संतोष भेंगरा, धनंजय कुमार, प्रतिभा कोसले, नारायण भुईयां आदि मौजूद थे।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार