गिरिडीह : सेरुआ व बिरने पंचायत में डायरिया का प्रकोप से एक की मौत

26 अगस्त-गावां प्रखंड स्थित सेरुआ पंचायत के चेरवा गांव में डायरिया से कई लोग आक्रांत बताए जा रहे है। उक्त गांव में 65 वर्षीय दासो यादव की मौत डायरिया से हो चुकी है। मुखिया गुरुसहाय रविदास के सूचना पर सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम स्वास्थ्य कर्मियों के टीम के साथ चेरवा गांव पहुँचे व वहां जाकर सबो का इलाज किया। वहीं डायरिया से गंभीर हुए 6 वर्षीय बिपिन कुमार पिता राजकुमार यादव, उर्मिला देवी पति विशेश्वर सिंह, शांति देवी पति सीकेन्द्र यादव को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां लाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मौके पर उपस्थित डॉ महेश्वरम ने ग्रामीणों से साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने व उबाल कर पानी पीने का भी निर्देश दिया। बताया कि डायरिया की शिकायत होने पर तत्काल सूचना दे या सीएचसी लेकर पहुँचे। यहां इलाज का समुचित व्यवस्था है। इधर प्रखंड के बिरने से भी करन कुमार व श्रवण कुमार स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा कर इलाज करवाया जा रहा है। मौके पर डॉ हब्बीब उल्लाह खान, राजीव रंजन, सौरव कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

Related posts

राजगढ़ : शिक्षक ने पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया, पर्यावरण संरक्षणस का दिया संदेश

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप