सतबरवा : मेयर अरुणा शंकर ने किया फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

मेदिनीनगर प्रथम मेयर अरुणा शंकर शनिवार को सतबरवा प्रखंड के दौरे पर थीं। उन्होंने हलुमाड में आयोजित राजा मेदिनिराय फुटबाल टूर्नामेंट का उद्घाटन फीता काटकर किया। इससे पहले पगडंडियों के सहारे मैदान में पहुंचने पर आयोजन समिति के सदस्यों और ग्रामीणों ने उनका स्वागत फूल माला और नारा लगाकर किया। उद्घाटन मैच केचकी और सखुआ टांड की टीमों के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका हौसला अफजाई किया। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिभा की कोई कमी नही है, उन्हे अवसर मिलना चाहिए ताकि वो देश विदेश में नाम रोशन कर सकें। खेल से मानसिक विकास होता है, साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी यह जरूरी है। खेल के माध्यम से भी लोग अपने व्यक्तित्व को निखार रहे हैं।

इसके बाद उन्होंने गणेश चतुर्थी पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया और पूजा पंडालों का दौरा कर गणेश जी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने मेलाटांड, ठाकुर बाड़ी मंदिर, लक्ष्मण घाट, रामघाट तथा राधा कृष्ण मंदिर में बने पूजा पंडालों का दौरा किया। मौके पर पलामू सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, समाजसेवी आशीष सिन्हा, सतीश गुप्ता, पंसस अशोक राम, संजय प्रसाद, सुनील कुमार, संदीप कुमार, सतीश सिंह चेरो, संतोष सिंह, पंकज सिंह, संदीप सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप