कारो के रैयतों ने कट ऑफ डेट का किया विरोध, दिया ज्ञापन

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के कारो परियोजना अंतर्गत कारो बस्ती के सभी रैयतों ने आरएंडआर लाभ लेने हेतु पूर्व में लागू किए गए कट ऑफ डेट का विरोध किया है। इस लिए सभी रैयतों ने परियोजना पदाधिकारी को ज्ञापन देकर विरोध जताया है। कहा कि हमलोग कारो परियोजना के अंतर्गत कारी बस्ती के रैयत है। हमलोगों के गांव कारों बस्ती की पुर्नवास निहित के तहत पुर्नवास करना है। सीसीएल प्रबंधक अपनी मर्जी से कट ऑफ डेट वर्ष 2019 रखा है, जो नियम के विरोध है। क्योंकि इसके लिए ना गांव वालों से सहमति लिया गया और ना आरएंडआर कमिटी से सहमति लिया गया है। अभी तक पूर्ण रूप से गांव का सर्वे भी नहीं किया गया है। जिस तारीख को कट ऑफ डेट रखा गया है उसे तारीख तक हम कारो गांव के वासियों को बसाने के लिए पूर्णवास स्थल के लिए अनुमोदन स्वीकृति उपलब्ध नहीं थी। अभी तक पुर्नवास स्थल में बसाने के लिए हमलोगों को प्लाट आंवटन करके नहीं दिया गया है सिर्फ हमलोगों को बरगलाया जाता है। इसलिए हमलोग 2019 कट ऑफ डेट की विरोध करते हुए जिस तारीख को हम कारो गांव वासियों को पुनर्वास स्थल में प्लॉट आवंटन करके बसाना आएगा उस तारीख को ही हमलोग कट ऑफ डेट का निर्धारित समय मानेंगे। कहा कि मौजा कारो खतियानी रैयत का आरएंडआर का लाभ लेने हेतू कट ऑफ डेट को जिस तारीख को कारों गांव को एक साथ पुर्नावास स्थल सैलेरी पॉइंट में सभी सुविधा के साथ बसाया जाएगा, उस तारीख को ही कट ऑफ डेट को लागू करवाए।

ज्ञापन देने वालों में हेमलाल महतो, सोहनलाल मांझी, अजय कुमार गंझू, घनश्याम गंझू, रोहन कुमार गंझू, दीपक गंझू, संतोष गंझू, प्रताप सिंह, संजय कुमार गंझू, उमेश गंझू, विपिन रजक, अनवर हुसैन, ममता देवी, तारा देवी, सोनी देवी, चुनरिया देवी, पानवा देवी, शाहिना खातून, यासमा खातून, फुनवा देवी, श्यामलाल बेसरा, गुडिया कुमारी, पूजा हेंब्रम, शोभा देवी, शिवचरण मुंडा, विक्की कुमार, रोहित कुमार, कालेश्वर कुमार, बुधनी देवी, आरिफ हुसैन, तसवर हुसैन, ताहिर हुसैन, खुशनुबा परवीन, दानिस हुसैन, साजिद हुसैन, कविता देवी सहित पूरा बस्ती के लोगो ने विरोध किया है।

Related posts

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

रायबरेली : चोरों ने बंद पड़े मकान को बनाया निशाना, 25 लाख का सामान किया पार