चन्द्रपुरा के पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता करेगी अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

चन्द्रपुरा प्रखण्ड कार्यालय मे व्यापक भष्ट्राचार को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण से किया जायेगा। पूर्व प्रमुख सह पंचायत समिति सदस्य अनिता गुप्ता ने कही कि पंचायत समिति मद से कियान्वित योजनाओं में पंचायतों में भेदभाव किया जा रहा है। चन्द्रपुरा प्रखण्ड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार चल रहा है। पंचायत समिति के मौजूदा कार्यकाल जून 2022 से अब तक पंचायत समिति मद रांगामाटी पूर्वी को अब तक एक भी योजना ना देते हुए राजनीति से प्रेरित होकर पक्षपात करना एवं निर्वाचित जनप्रतिनिधि की उपेक्षा किया जा रहा है। प्रखण्ड नाजिर प्रोन्नति प्राप्त प्रधान सहायक मनोज कुमार रजक के द्वारा स्थानीय राजनीति में रूचि रखना एवं एक पक्ष को विशेष प्राथमिकता देना व अन्य को बहिष्कृत करना। प्रखण्ड नाजीर पिछले 12 वर्षो से चन्द्रपुरा प्रखण्ड में ही पदस्थापित है, जबकि दो महीना पहले उपायुक्त द्वारा इनका स्थांनातरण कर दिया गया है।

Related posts

राजगढ़ : शिक्षक ने पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया, पर्यावरण संरक्षणस का दिया संदेश

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत

रायबरेली : क्षेत्रीय वन अधिकारी रायबरेली ने रामबोध सिंह सिंह पर लगाए गंभीर आरोप