केंदुआ : डैफोडिल्स एकाडेमी करकेंद में विज्ञान शिविर का हुआ आयोजन

करकेंद बाजार स्थित डैफोडिलस एकाडेमी मे विधालय प्राचार्य तापस बनर्जी की अध्यक्षता में विज्ञान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सीनियर वर्ग के करीब 120 छात्र-छात्रा एवं सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे। इस शिविर में मुख्य अतिथी वैज्ञानिक डॉ अनुपमा हर्शाल, कंसल्ट सांइस कम्युनिकेशन एंड पब्लिक एनगेजमेंट कोटक एजुकेशन फाउनडेशन, मेंटर अशोका यूनिवर्सिटी, दिल्ली थे। विद्यालय प्राचार्य तापस बनर्जी उन्हें मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किए एवं बताए कि डैफोडिल्स एकाडेमी में उनका आना विद्यालय के लिए गर्व का बात है। वैज्ञानिक डॉ अनुपमा हर्शाल ने सभी को विभिन्न प्रकार के बुखार एवं उसका उपचार के बारे मे बताया। उन्होने पेपर माइकोसकोरप बनाकर अनियन-कोशिकाओ को दिखाया। विज्ञान के बारे विभिन्न प्रकार का जानकारियां देकर छात्र-छात्राओ को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाया। उन्होने वैज्ञानिक मनुप्रकाशजी, जिनका लैब का नाम प्रकाश लैब है,के बारे मे भी बताया। सभी ने डः अनुपमा हर्शाल के द्वारा विज्ञान के बारे मे दिखाया गया एवं बताया गया सभी कार्यक्रम को बड़े ही उत्साह से देख रहे थे एवं लाभांवित भी हुए। उनसे प्रेरित होकर कुछ छात्र-छात्राओ ने वैज्ञानिक बनने का वादा भी किया। डॉ अनुपमा हर्शाल ने भी छात्र-छात्राओ का भूरि भूरि प्रशंसा किए एवं फिर आने का वादा किए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी शिक्षक-शिक्षिकाओ का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप