सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब मटियोसिंघा, बिरनी एवं सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब भरकट्टा, गिरिडीह को मिला 25000-25000 रू0 का अनुदान…

आज अंतरराष्ट्रीय पर्यटन दिवस 2024 के अवसर पर आर्डे हाउस, राँची में सोसायटी रेजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधित सिद्धो कान्हू युवा खेल क्लब मटियोसिंघा, प्रखण्ड बिरनी एवं सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब भरकट्टा, प्रखण्ड गिरिडीह को सरकार के सचिव, पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग एवं निदेशक, खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड, राँची द्वारा संयुक्त रूप से 25000-25000 रू0 का चेक प्रदान किया गया। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी, अर्जुन बरला, गिरिडीह द्वारा बतलाया गया कि इस सहायता राशि से युवा खेलों में सक्रिय रूप से भाग ले सकेंगे और उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध होंगे। प्राप्त राशि का उपयोग प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने, उपकरण खरीदने और खेल सुविधाओं के विकास में किया जाएगा, जिसमें सभी ग्राम स्तर के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। गिरिडीह जिला में सभी ग्राम स्तर पर सिद्धो-कान्हू युवा खेल क्लब का गठन किया जा चुका है तथा उक्त गठित क्लबों का सोसायटी रेजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत निबंधन का कार्य सभी प्रखण्ड स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी द्वारा तथा साथ ही जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह से भी किया जा रहा है। क्लब के निबंधन से संबंधित समस्या होने पर प्रखण्ड स्तर पर नामित नोडल पदाधिकारी या जिला खेल कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप