ब्यूरो रिपोर्ट इंदौर
स्थानीय समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर सावधान सिमी और उसके साथ एम.आई.एम. और असदउद्दीन औवेसी का फोटो लगाकर एक नारा लिखा हुआ खुस्ताखे नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा करना लिखा हुआ है। इस प्रकार के स्लोगन से ए.आई.एम.आई.एम. पार्टी की पुरे देश और प्रदेश की जनता में यह संदेश गया, कि यह पार्टी सिमी का ही कोई अंग है। ऐसे स्लोगन की वजह से पार्टी के देश और प्रदेश के पदाधिकारियों कि भावना को काफी ठेस पहुंची व भावनाएओं को आहत किया गया है, क्योंकि सिमी पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगया हुआ है। उसके साथ ही हमारी पार्टी का नाम लेकर उसको इस प्रकार दर्शाया गया है और स्लोगन दिया गया। कहीं यह ए.आई.एम.आई. एम सिमी की तर्ज पर आतंकवाद की और तो नहीं बड़ रही है, जो कि एक विवादित स्लोगन है। जबकि हमारे देश व प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए सांसद, विधायक, पार्षद आदि जनप्रतिनिधि है और हमारी चुनाव आयोग में रजिस्टर्ड राष्ट्रीय राजनितीक पार्टी है। आज तक म.प्र. में हमारी पार्टी के द्वारा किसी भी प्रकार का उग्र आंदोलन नहीं किया गया और न ही हमारी पार्टी पर म.प्र.में कोई असंवैधानिक कार्य नहीं किया गया और न ही किसी भी प्रकार कि उत्तेजित नारेबाजी की गई और न ही इन्दौर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई। स्थानीय अखबार द्वारा लिखा गया कि यह आशंका स्वाभाविक तौर पर सामने आ जाती है कि यह राजनितिक संगठन भी जिस तरह से मजहबी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उसे देखते हुए कहीं यह आतंकवादी संगठन न बन जाए। यह सरासर हमारी पार्टी पर आरोप है। इसका जवाब अखबार को देना होगा कि हमारा आतंकवादी गतिविधियां उत्तेजित नारें उग्र आंदोलन म.प्र. व इन्दौर में कब किए गये, ऐसा प्रतित होता है कि अखबार द्वारा ए.आई.एम.आई.एम.को म.प्र. में राजिनितिक तौर पर साजिश पूर्वक बदनाम करने की साज़िश है।