पुलिस ने दो अवैध पिस्टल तस्कर समेत तीन अवैध असलहा खरीदारों को किया गिरफ्तार

रायबरेली में पुलिस अधीक्षक यसवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा के पर्यवेक्षण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अवैध पिस्टल की खरीद फरोख्त करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया गया है। गैंग के पांच शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए है। जिनमें कई अभियुक्तों का लंबा चौड़ा अपराधी के इतिहास भी है। नए पुलिस अधीक्षक को अपर पुलिस अधीक्षक के आते ही लगातार घटनाओं के खुलासे हो रहे हैं।अभियुक्तों के कब्जे से 5 अवैध पिस्टलें बरामद, अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज हैं। कई आपराधिक मुकदमें आरोपी अवैध पिस्टलों की तस्करी का कर रहें थे । इस गोरखधंधा को लालगंज कोतवाली पुलिस ने उजागर किया है। यही वह पिस्टल तस्कर है जिसने अमेठी जनपद में हुए हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा को ₹40000 में पिस्टल बेची थी। जिसने चार जिंदगियों को चंद मिनट में मौत के घाट उतार दिया था।

रायबरेली में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही के अंतर्गत आज एसओजी व लालगंज कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता । अवैध पिस्तौल की खरीद परोख्त करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के पांच साथी अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार । उनके कब्जे से पांच अवैध पिस्तौल व एक सफारी गाड़ी हुई बरामद । अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज हैं कई आपराधिक मुकदमे । अवैध पिस्तौलों की तस्करी का कर रहे थे धंधा, मुंगेर (विहार) से लाई जा रही थी पिस्टल। पिस्टल कई नाम चिन लोगों को मुहिया कराई गई, अभी गैंग का सरगना पुलिस की पकड़ से दूर है लेकिन पुलिस टीम लगी हुई है । रायबरेली और अन्य जनपदों में पिस्तौलों की खरीद परोख्त करता है उसको भी पुलिस जल्दी कर लेगी गिरफ्तार ।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि एसओजी और लालगंज टीम के द्वारा जो खुलासा किया गया है। इस पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के द्वारा पूरी टीम को 5000 नगद पुरस्कृत भी किया गया है और जल्द ही इस अवैध असलहा की खरीद परोख्त करने वाले पर पुलिस जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर लेगी और अवैध असलहा जो भी अवैध तरीके से संचालित करेगा। उस पर भी पुलिस की नजर है अपराधी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा और लगातार उस पर कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने बताया है कि बाकी बचे लोगों की भी तलाश की जा रही है जल्द ही उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

क्रिकेटर रिंकू सिंह से चुनाव आयोग ने छीन लिया ब्रांड एंबेसडर पद! कहा – हो सकता है राजनीतिक पक्षपात

राजगढ़ : शिक्षक ने पौधरोपण कर जन्मदिन मनाया, पर्यावरण संरक्षणस का दिया संदेश

किसान पर तेंदुए ने किया हमला, ग्रामीणों के हांका लगाने पर बची जान, चार दिन पहले तेंदुए के हमले में मासूम की हो चुकी है मौत