गुप्त सूचना के आधार पर थाना-सरिया के अंतर्गत बागोडीह सड़क पर एक स्कूटी की तलाशी लेने पर स्पिरिट, नक़ली लेबल, नक़ली ढक्कन, नक़ली होलोग्राम बरामद किया गया

देर रात्रि गुप्त सूचना के आधार पर थाना-सरिया के अंतर्गत बागोडीह सड़क पर एक स्कूटी को पीछा कर रोका गया और तलाशी लेने पर स्पिरिट, नक़ली लेबल, नक़ली ढक्कन, नक़ली होलोग्राम बरामद किया गया। गिरफ़्तार अभियुक्त नन्दू कुमार को माननीय न्यायालय में उपस्थित कर जेल भेजा गया।

जब्त प्रदर्श

स्पिरीट-70 लीटर
नक़ली ढक्कन- 1000 पीस
नक़ली लेबल- 500 पीस
नक़ली होलोग्राम- 200 पीस
स्कूटी-01(Honda Dio-JH-11AH-4438)

छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया। छापामारी दल के रुप में गृह रक्षक जवान एवम् अन्य शामिल थे।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप