जनता परिवर्तन के मूड में, राज्य में बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार : बाबूलाल मरांडी

रिपोर्ट : शक्तिशारण प्रसाद

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशान साधते हुए कहा है कि हेमंत सरकार ने पांच वर्षों तक यहां की जनता को ठगा और लुटा है। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने 5 वर्षों तक कोई भी कार्य नहीं किया। अपने अंतिम समय में सरकार लोगों को बरगलाने का कार्य कर रही है। लिहाजा जनता परिवर्तन के मूड में है, राज्य में भाजपा के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी, जनता में एक अलग ही उत्साह दिख रहा है। बाबूलाल मरांडी ने उक्त बातें तिसरी के कोदईबांक स्थित अपने पैतृक आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं। जिसके पश्चात वे पालमो गांव स्थित एक मृत मजदूर के परिजनों से मिले। जहाँ उन्होंने परिजनों को ढाढंस बँधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र ठाकुर, मनोज यादव, डब्लू सिंह, कुणाल सिंह, नितेश यादव, सुनील शाह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे। जिसके उपरांत बाबूलाल गांवा प्रखंड क्षेत्र के भ्रमण पर निकल गए। उन्होंने गांवा बाज़ार, शेरुआ, पसनौर, अमतरो, बिरने समेत कई गाँवों में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए लोगों से मुलाकात की।

Related posts

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत

पर्यटन मंत्री ने 1,407.73 लाख की 13 पर्यटन विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

रायबरेली : नायब तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप, अधिवक्ताओं ने की नारेबाजी

1 Comment

Shashi Bhushan November 6, 2024 - 7:36 pm

Nice 👍

Add Comment