माले प्रत्याशी चंद्रदेव महतो का जनसंपर्क अभियान, आखिर जनता क्यों वोट दे माले को ?

सिंदरी विधानसभा से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बबलू महतो ने विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जनसंवाद किया और लोगों से वोट की अपील की। जगह जगह पर लोग फूल माला पहना कर तथा ढोल नगाड़े के साथ स्वागत करते नजर आए।

जनसंवाद को सम्बोधित करते हुए चंद्रदेव महतो ने कहा कि खुदिया नदी के प्रवाह तंत्र को दुरुस्त करेंगे। खुदिया नदी के जिंदा होते ही गोविंदपुर आबाद हो जाएगा। गोविंदपुर प्रखंड के लिए यह एक बड़ी समस्या है। गोविंदपुर बाजार में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के स्थाई निदान के लिए भी प्रयास करेगें। आए दिन लोगों की जान चली जाती है। पिछले एक सप्ताह में दो दुर्घटनाएं हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए बबलू महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने पद की गरिमा को तार तार कर रहे हैं। उनके भाषण में शिक्षा रोजगार की कोई चर्चा नहीं होती है। सांप्रदायिक बाते ज्यादा रहती हैं।

जनसंवाद प्रखंड के साबलपुर, छोटापिछरी, बड़ापिछरी, उदयपुर, बेलटाड़, पलयडीह, कर्मागोडा, चिपाटाड़, कल्याणपुर, फुफवाडीह, सुसनिलेवा, पांडेयवरवा में किया गया। जनसंवाद में इंडिया गठबंधन के दर्जनों नेता तथा कार्यकर्त्ता शमिल रहे।

Related posts

रायबरेली : प्राथमिक स्कूल बंद होने से गरीब की बेटियाँ हो जाएँगी शिक्षा से वंचित : राम विलास यादव

दरोगा से मारपीट व जानलेवा हमले के मामले अभियुक्तों के ढाबे पर हुई बुलडोजर की कार्रवाई

सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल