जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में अवैध रूप से रिटायरमेंट के बाद भी कर्मचारी किए हैं कब्जा

रिपोर्ट : वंश बहादुर सिंह

रायबरेली जिला अस्पताल में सरकार की सरकारी व्यवस्था को कर्मचारी ही चूना लगा रहे हैं और अवैध रूप से आवासीय परिसर में कब्जा बनाए हुए हैं। सालों से आवासीय परिसर का बिना किसी शुल्क के आवास का इस्तेमाल कर रहे हैं। जिससे नए कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद भी उन कर्मचारियों को जिला अस्पताल परिसर में रहने की व्यवस्था से सरकार द्वारा चलाई गई आवासीय व्यवस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सीएमस प्रदीप अग्रवाल द्वारा बताया गया कि इस मामले को हमने कई बार उठाया फिर भी कोई भी कार्यवाही अभी तक उच्च अधिकारियों द्वारा नहीं की गई। जिससे आवास में रह रहे कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं और वह आवासीय परिसर को खाली नहीं कर रहे हैं। फिलहाल उच्च अधिकारियों को सीएमएस द्वारा सूचित किया गया कि यहां पर कई वर्षों से कर्मचारी अवैध रूप से सरकारी आवास का लाभ उठा रहे हैं जिन पर कोई कार्यवाही अभी तक नहीं की गई है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप