शामली में शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

यूपी के शामली जिले के कांधला थानाक्षेत्र के कैराना मार्ग पर ईंट भट्ठे के समीप स्कूल बस और ई रिक्शा की टक्कर में हुई चालक की मौत के मामले में शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों ने सैंकड़ो महिला पुरुषों के साथ थाने के सामने सड़क पर रख कर जाम लगा दिया और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। जानकारी के अनुसार शामली के कांधला थाना क्षेत्र कैराना मार्ग पर गत दिवस सोमवार को शामली स्कॉटिश स्कूल की बस एवं ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर हो गई थी।दोनों वाहनों की टक्कर में ऑटो रिक्शा चालक विपिन पुत्र मुकेश निवासी रायजादगान गंभीर रूप से घायल हो गया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया था। शनिवार सवेरे घायल युवक विपिन की अस्पताल में मौत हो गई, देर शाम शव पोस्टमार्टम से आने के बाद परिजनों शाहिद सैकड़ो महिला पुरुषों ने शव को कैराना रोड थानै के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने स्कूल मालिक एवं चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए मुआवजे की मांग की। गुस्साए परिजनों ने सड़क पर रोते-बिलखते हुए पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद एवं हमारी मांगे पूरी करो के नारे लगाए। थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह ने गुस्साए परिजनों को समझने का प्रयास किया मगर सभी लोग अपनी जिद पर अड गए। सड़क पर शव रखकर जाम लगने से सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लग गया। घंटों प्रयास के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक क्षितिज कुमार सिंह के द्वारा समझने के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया आश्वासन के बाद परिजन शव अपने साथ ले गए और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप