खड़ी ट्राली से बोलेरो की भिड़ंत से तीन लोगों की मौत, नौ लोग गंभीर रूप से घायल

बछरावां रायबरेली : बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई ग्राम सभा के समीप सुल्तानपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टकराने के बाद अनियंत्रित बोलेरो सड़क के किनारे तालाब में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है वही इसके साथ ही साथ नौ लोग गंभीर रूप से घायल लोग हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस में घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल घायलों को जिला अस्पताल किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम लगभग छह बजे सुल्तानपुर गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो सड़क पर खड़ी धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। इस हादसे में घायलों की चीख पुकार से क्षेत्र के सैकड़ो लोग इकठ्टा हो गये। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया । हादसे में घायल अशोक कुमार पुत्र गुरु प्रसाद उम्र लगभग 37 वर्ष निवासी बल्दी खेड़ा, अखंड प्रताप पुत्र रमेश कुमार उम्र लगभग 11 वर्ष निवासी डीह, रिंसू पुत्र राजेंद्र उम्र लगभग 15 वर्ष वर्ष निवासी हरिवंश खेड़ा थाना हरचंदपुर, आनंद कुमार पुत्र रमेश कुमार उम्र लगभग 15 निवासी महराजगंज, प्रिंश पुत्र अशोक उम्र लगभग 8 वर्ष निवासी बल्दीखेड़ा, उर्मिला पत्नी अशोक उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी बल्दीखेड़ा, रामलली पत्नी धुन्नीलाल लाल उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी शीतलखेड़ा, अवधेश पुत्र रामसेवक उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ठकुराइन खेड़ा, रिंशु पुत्र राजाराम उम्र 15 वर्ष निवासी डीह गंभीर रूप से घायल हो गए। वही हादसे में धुन्नी सिंह पुत्र हरवादीन उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी शीतल खेड़ा, निर्मला पत्नी रामसेवक उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी ऊसर का पुरवा, रमेश पुत्र राम प्रसाद उम्र 48 वर्ष डीह निवासी थाना महाराजगंज में घटना स्थल पर दम तोड़ दिया है। मृतकों के अलावा अन्य घायलों को उच्च इलाज के लिए जिला अस्पताल व ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है व घायलों का इलाज कराया जा रहा हैं।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप