करोड़ों रुपए के चारागाह की जमीन पर किए गए कब्जे को प्रशासन ने हटवाया

रायबरेली में डीएम के निर्देश पर सदर तहसील प्रशासन ने भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। यहां बेस कीमती जमीन पर किए गए अवैध रूप से कब्जे को जिला प्रशासन ने पहुंच कर खाली कराया है और दोबारा कब्जा न किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। आपको बता दे कि आज दिनांक 27 नवंबर 2024 दिन बुधवार को  रायबरेली जनपद के सदर तहसील के अंतर्गत आने वाले, अमावा ब्लाक के सिधौना गांव में चारागाह की 19 बीघा जमीन पर अवैध रूप से कबजेदारों द्वारा कब्जा कर लिया गया था। जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में आंकी गई है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर अवैध कब्जे को खाली करवाया है। उप जिला अधिकारी प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि, ग्रामीणों द्वारा मिली शिकायत की थी कि गाटा संख्या 2086 जो राजस्व अभिलेखों में चरागाह के रूप में दर्ज है, जो 19 बीघा जमीन है। इस जमीन को खाली करवाया गया है। जमीन को अवैध कबजेदारों से मुक्त करते हुए विधिक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा कब्जा किया तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप