हाईवा द्वारा ओवर लोड कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग से हो रहे वायु प्रदूषण को लेकर ग्रामीणों की बैठक

रिपोर्ट : आकाश कुमार निराला

पिछरी मेन रोड पुराना पंचायत भवन के समीप  झारखंड आंदोलन कारी सुरज महतो की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग में हाईवा वाहन द्वारा ओवर लोड कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग से हो रहे भयंकर वायु प्रदूषण पर चर्चा की गई एवं पूर्व में किए गए आंदोलन में सहमति बिंदुओं पर समीक्षा की गई। आंदोलन कारी सुरज महतो ने कहा कि कोयला एवं छाई ट्रांसपोर्टिंग से होने वाले प्रदूषण की समस्या का निदान प्रशासन द्वारा अब तक नहीं किया गया। कहा कि चार अक्टूबर को बेरमो अंचल कार्यालय में सीओ संजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में हुई लिखित समझौता का अनुपालन अब तक नहीं किया गया। जिससे पिछरी तांतरी मानगो व खूंटरी के ग्रामीण खासे नाराज है। कहा कि अगली आंदोलन में कथारा चौक से लेकर बेरमो चार नंबर चौक एवं कुरपनिया से लेकर अम्बेडकर चौक गांधी नगर के प्रभावित क्षेत्र के लोग भाग लेगे। इस समस्या के निदान को लेकर ग्रामीणों की अगली बैठक एक दिसंबर को होगी। मौके पर मानगो पंचायत के पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन, रामभजन लायक, बजरंगी मिश्रा, तुला राम महतो आदि मौजूद थे।

Related posts

सोशल मीडिया पर मौर्य समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

रांची के दलादली चौक पर शराब दुकान खोलने का विरोध, स्थानीय लोगों ने निकाला मशाल जुलूस

BTPS से भंडार विभाग के हेबी सेमुअल, सहायक ग्रेड-।। हुए सेवानिवृत्त