जिलाधिकारी ने ईवीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित ई0वी0एम0 वेयर हाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आंतरिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां साफ-सफाई, सुरक्षा तथा सीसीटीवी कैमरे आदि व्यवस्थाओं को चेक किया तथा ई.वी.एम, वी.वी. पैट व कंट्रोल यूनिट के रख-रखाव को देखा गया तथा सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों व साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद रखी जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही किसी के द्वारा न बरती जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह सहित संबंधित अधिकारी व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related posts

विनोद गर्ग को व्यवसायी मोर्चा का बोकारो जिला उपाध्यक्ष बनाये जाने पर दी गई बधाई

Gumia : पिट्स मॉडर्न स्कूल ने खो-खो स्टार लक्ष्मी मरांडी की राज्य स्तरीय चयन होने पर मनाया जश्र

West Bengal STF : पश्चिम बंगाल राज्य पुलिस की एसटीएफ ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार