हिंदी साहित्य परिषद द्वारा डीवीसी सदस्य सचिव का अभिनंदन

बोकारो थर्मल के स्वामी विवेकानंद मैदान में अखिल घाटी फुटबाल टूर्नामेंट – 2024 के फाइनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि डॉ० जॉन मथाई सदस्य सचिव डीवीसी को हिंदी साहित्य परिषद द्वारा अभिनंदन किया गया। वही वरिष्ठ महाप्रबंधक व परियोजना प्रधान सह मुख्य संरक्षक हिंदी साहित्य परिषद सुशील कुमार अरजरिया एवं हिंदी साहित्य परिषद के सचिव दीनानाथ शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से परिषद की ओर से एक प्रशस्ति चिन्ह और परिषद की “स्वर्ण जयंती विशेषांक ” पत्रिका “संसृति” को सदस्य सचिव को भेंट कर बोकारो थर्मल की ऊर्जावान विवेकानंद क्रीड़ांगन मे अभिनंदन किया गया।

Related posts

हजरत रिसालदार शाह बाबा का पांच दिवसीय उर्स 11 सितम्बर से 15 सितम्बर तक

विष्णुगढ़ कोनार डेम DVC में हुआ ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ

दर्दनाक हादसा : कार की टक्कर से महिला की मौत