फुटवेयर की दुकान में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर महिला ने की ठगी

रायबरेली में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर महिलाओं का एक गैंग चल रहा है, जो काफी दिनों से सक्रिय है। यहां एक फुटवेयर की दुकान में पहुंचकर महिला द्वारा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर की गई, ठगी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। आपको बता दे कि आज दिनांक 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के सुपरमार्केट स्थित चंचल फुटवियर के दुकानदार सतीश चावला निवासी निराला नगर ने कोतवाली नगर में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि एक महिला ने उनके दुकान में आकर 990 रुपए का सामान लिया और दुकान पर लगे गूगल पे के बारकोड में अपने मोबाइल से पैसे डालने का मैसेज दिखा दिया। लेकिन वह मैसेज ना तो मोबाइल में आया ना ही उसके द्वारा डाले गए खाते में कोई पैसे आए हैं। दुकानदार जब तक कुछ समझ पाता तब तक महिला सामान लेकर रफू चक्कर हो गई। पहले भी कई दुकानों में इन महिलाओं के गैंग ने ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर ठगी की है। दुकानदार की शिकायत पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वायरल वीडियो में दिख रही महिला की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। लगातार ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के नाम पर हो रही धोखाधड़ी को लेकर पुलिस अभी भी सक्रिय नहीं दिखाई दे रही है। जिसका खमियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप