कोयला व्यवसायी मीनू अग्रवाल के आफिस में टैक्स को लेकर जीएसटी अधिकारियों ने की छापेमारी

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो नया रोड के कोल व्यवसायी मनोज अग्रवाल उर्फ मीनू अग्रवाल के कार्यालय में बुधवार की दोपहर दो बजे टैक्स मामले की जांच करने को लेकर जमशेदपुर के सेंट्रल जीएसटी अधिकारियों ने बेरमो पुलिस की मदद से छापेमारी किया। बताया जाता है कि अधिकारी तीन इनोवा कार से आये। इसके बाद मीनू अग्रवाल के कार्यालय में जाकर कागजातों की जांच किया। बताया गया कि एक शिकायकर्ता के शिकायत पर जीएसटी टैक्स में गड़बड़ी को लेकर जांच की जा रही है। छापेमारी में छह जीएसटी अधिकारी पहुंचे है। छापेमारी रात्रि 9.30 तक चली। अधिकारियों ने बताया कि एक से डेढ़ करोड़ रुपए का मामला है। बताया जाता है मीनू अग्रवाल द्वारा मनोज अग्रवाल इंटर प्राइजेज के नाम से कोयला का व्यवसायी किया जाता है।

Related posts

झामुमो बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने सैकड़ों डाक बम कांवरियों को सुल्तानगंज के लिए किया रवाना

करगली में आयोजित खेलो झारखंड बेरमो प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 2025 में कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल का शानदार प्रदर्शन

जन सेवा केन्द्र के संचालक पर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का लगा आरोप