21वीं पशुधन गणना 2024 की बैठक नोडल पदाधिकारी डॉ.अजय कुमार डॉ.सुजाता मुखर्जी के द्वारा की गई

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

पशुपालन विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार जिला पशुपालन बोकारो के आदेश पर बेरमो प्रखंड कार्यालय के सभागार में 21वीं पशुधन गणना 2024 संबंधी बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता भ्रमनशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह फुसरो नगर नोडल पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार एवं भ्रमनशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी सह बेरमो प्रखंड नोडल पदाधिकारी डॉ.सुजाता मुखर्जी की उपस्थिति में सभी बेरमो ग्रामीण एवं फुसरो शहरी के प्रगणको का बैठक किया गया। बैठक में विशेष रूप से पशुधन गणना 2024 से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में शंकर प्रसाद.सुजीत चौहान.विकास कुमार सिन्हा.विकास कुमार सिंह.कुंदन कुमार.मनोज कुमार विश्वकर्मा सोनी कुमारी.पंकज कुमार.विजय कुमार के अलावे प्रगणक उपस्थित रहें।

Related posts

मजार के पास खराब हैंडपंप से श्रद्धालुओ को हो रही परेशानी

बार-बार धंस रही मानक विहीन बनाई गई मनिका रोड की सड़क, जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल

पुलिस ने पशु तस्करी करने वाले तस्करों का भंडाफोड, तीन गिरफ्तार