बीएंडके के नए महाप्रबंधक से मिले महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, सफलता प्राप्त करने की दी शुभकामना

रिपोर्ट : अविनाश कुमार

सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के नए महाप्रबंधक चित्तरंजन कुमार को करगली वाशरी स्थित क्षेत्रीय क्वालिटी टेस्ट लैब में सोमवार को आरसीएमयू के सीसीएल जोन के कार्यकारी अध्यक्ष और बीएंडके क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बुके देकर स्वागत किया और सफलता प्राप्त करने की दी शुभकामना। साथ ही साथ कोयला उत्पादन, उत्पादकता को और बेहतर करने के लिए प्रबंधन को भरपूर सहयोग की बात कही। इस अवसर पर नए महाप्रबंधक ने कहा कि देश की ऊर्जा जरूरत को पूरा करना कोयला उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। इस अवसर पर एरिया क्वालिटी ऑफिसर सह करगली वाशरी पीओ भी एन पांडेय, कारो कार्यवाहक पीओ चिन्तामणी मांझी के अलावे यूनियन के करगली वाशरी सचिव अशोक कुमार अग्रवाल व अघ्यक्ष शरण सिंह राणा, गौतम सेन गुप्ता आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related posts

Bokaro : बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने जन समस्याओं के समाधान हेतु विधानसभा क्षेत्र का किया निरीक्षण

Chitrakoot : 151 कन्याओं ने रखा गौरी एवं जया-पार्वती का व्रत

Gujarat Bridge Collapse : गुजरात में पुल ढहा; 9 लोगों की मौत, 10 गंभीर